HimachalPradesh

विधानसभा में गूंजा ब्यास नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत का मामला, सुरक्षा उपायों की उठी मांग

हिमाचल विधानसभा

शिमला, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । मंडी जिले के थलौट में ब्यास नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत का मामला शुक्रवार को विधानसभा में गूंजा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के माध्यम से यह मुद्दा उठाते हुए प्रदेश सरकार से ब्यास नदी के किनारे खतरनाक स्थानों की पहचान कर वहां सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की।

उन्होंने बताया कि दो युवकों घनश्याम सिंह और एक अन्य के लापता होने की सूचना मिली थी। इस पर जिला प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शुक्रवार सुबह दोनों के शव बरामद किए गए। जयराम ठाकुर ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से आग्रह किया कि मंडी से मनाली तक ब्यास नदी के किनारे उन सभी खतरनाक स्थानों को चिन्हित किया जाए, जहां पानी में डूबने या बह जाने जैसी दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और यदि आवश्यक हो तो वहां जाने के रास्ते बंद किए जाएं ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि ब्यास नदी में अक्सर इस तरह की घटनाएं होती हैं और कई पर्यटक भी इसका शिकार हो चुके हैं। गर्मियों के मौसम में बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं और नदी के साफ पानी को देखकर उसमें नहाने चले जाते हैं, जिससे हादसे बढ़ने की संभावना रहती है।

इस मुद्दे पर चर्चा में विधायक सुदर्शन बबलू ने भी भाग लिया और अपने चुनाव क्षेत्र में हुई इसी तरह की एक दुर्घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में भी दो बच्चे नदी में नहाने गए थे और हादसे का शिकार हो गए। उन्होंने कहा कि गर्मियों के दौरान इस तरह की घटनाओं की आशंका अधिक रहती है, इसलिए सरकार को इस पर जल्द कदम उठाने चाहिए।

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भी इस विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में छोटे-बड़े नदी-नाले हैं, जहां गर्मियों में इस तरह की घटनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने सरकार से कड़े कदम उठाने और लोगों को जागरूक करने की जरूरत पर जोर दिया।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ब्यास नदी के किनारे खतरनाक स्थानों को चिन्हित करने पर काम कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हादसों को रोकने के लिए तत्काल एहतियाती कदम उठाए जाएंगे। साथ ही ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों को खतरे की जानकारी देने के लिए जागरूक किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top