कैथल, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । गांव बंदराणा के 18 वर्षीय युवक विशाल की विदेश में हुई मौत की घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है। शनिवार को विशाल का शव दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर परिजन व ग्रामीण सीधे ढांड पहुंचे और न्याय की मांग को लेकर उन्होंने शव को पंचमुखी पर रख कर धरना दे दिया। नायब तहसीलदार अचिन व डीएएसपी बीरभान मौके पर पहुंचे और धरना दे रहे ग्रामीणों का समझाने का प्रयास किया।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि आज तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की है। पूर्व मंत्री नरेंद्र शर्मा, राम कुमार, रजनीश, रमेश अमित, राजीव, भीम सिंह, राज कुमार सरपंच ब्लाक समिति सदस्य सूरजभान ने कहा कि 22 अगस्त को ढांड पुलिस ने गांव में जाकर सूचना दी थी कि विशाल की बेलारूस में मौत हो गई है। उसके बाद परिजनों की ओर से औंगद जिला करनाल निवासी आरोपी एजेंट सियाराम सरपंच, अंकित राणा व सतपाल के खिलाफ शिकायत दी थी। लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद 28 अगस्त को आरोपियों के खिलाफ 0 एफआइआर दर्ज कर निसिंग थाने में ट्रासफर कर अपने पल्ला झाड़ लिया। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है। जब बंदराणा गांव ढांड थाने में पड़ता है और हमने शिकायत भी यहीं पर दर्ज करवाई है तो निसिंग थाने में शिकायत क्यों ट्रासफर की गई। ग्रामीणों ने बार-बार यही मांग दोहराई कि हत्यारों के खिलाफ मामला कैथल सीआइए में दर्ज हो और उनकी अभी गिरफ्तार हो।
क्या था पूरा मामला
मृतक विशाल काम के सिलसिले मेंं अर्मेनिया गया था। उसके बाद औंगद निवासी एजेंट अंकित ने साढ़े 7 लाख में उसे जर्मनी भेजने के लिए कहा। परिजनों ने जैसे तैसे करके साढ़े 7 लाख रुपए औंगद जाकर उसके परिजनों को सौंप दिए। इसके बाद आरोपी अंकित ने उसे बेलारूस में बुला लिया। जहां मृतक विशाल की अपने परिजनों के साथ 6 अगस्त को बात हुई तो पता चला कि उसकी टांग पर गहरी चोट है। 7 अगस्त को फिर उसकी बात परिजनों से होती है और परिजन चोट से भयभीत होकर उसे वापिस घर बुलाने की कहते हैं। इसके बाद से उनका संपर्क नही हो सका। परिजन चिंतित होकर औंगद निवासी एजेंट से बात करते रहे कि हमारे बेटे से बात करवा दो। वह हमें आश्वासन देता रहा कि सब ठीक है, चिंता ना करें। आखिरकार 22 अगस्त को पुलिस द्वारा उन्हें सूचना दी जाती है कि विशाल की बेलारूस में मौत हो गई है।
डीएसपी बीरभान का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोट के आधार पर जो भी कार्रवाई बनती होगी, अवश्य करेंगे। मामला निसिंग थाने में है, उसे कैथल लाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पीडि़तों को हर हाल में न्याय मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज