शिवपुरी, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । ग्राम पंचायत रायश्री की गौशाला में 06 गायों की मृत्यु होने से संचालन समिति के अध्यक्ष के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी उमेश कौरव ने बताया कि ग्राम पंचायत रायश्री में खाली पडी गौशाला को विजयश्री शिक्षा प्रसार एवं सामाजिक कल्याण समिति को ग्राम पंचायत द्वारा संचालन के लिए हस्तांतरित की गई थी, जिसकी सूचना वरिष्ठ कार्यालय को ग्राम पंचायत द्वारा दी गई थी, परंतु समिति अध्यक्ष दीपक जाटव एवं गौशाला की देखरेख करने वाले दीपक वर्मा द्वारा पशुओं की देखभाल उचित ढंग से न करने एवं पशुओं को खाने पीने के सही ढंग से व्यवस्था नहीं की गई तथा इन लोगों द्वारा गौशाला में रह रही गायों को कई दिनों से खाने पीने की व्यवस्था नहीं कई गई जिस कारण से 12 जनवरी को गौशाला में रह रही गायों में से 06 गायों की मृत्यु हो गई। इस पर कार्यवाही करते हुए समिति अध्यक्ष दीपक जाटव एवं गौशाला की देख रेख करने वाले दीपक वर्मा के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 325, पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता