CRIME

एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर से खुद ही बना लिया प्रमाण पत्र, धोखाधड़ी का मुकदमा 

कोर्ट का निर्णय

हरिद्वार, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।हरिद्वार में पथरी थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने अपनी जमीन को गैर कृषि भूमि घोषित करने के लिए खुद ही एसडीएम बन उसके कागजात तैयार कर दिए। मामला संदिग्ध पाए जाने पर कागजों की जांच हुई तो मामला पकड़ में आया। अब फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले को पुलिस ढूंढ रही है।

एसडीएम कार्यालय को जानकारी मिली कि सहायक कलेक्टर कोर्ट में मोनू कुमार निवासी ग्राम फेरूपुर रामखेड़ा बनाम सरकार मामले में जमीन को अकृषि भूमि घोषित किए जाने के सम्बन्ध में जारी आदेश पर उप जिलाधिकारी हरिद्वार के फर्जी हस्ताक्षर बनाए गए हैं। जांच में यह साबित भी हो गया। इसके बाद फर्जी एसडीएम बने मोनू कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस फर्जीवाड़ा करने वाले की तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top