HEADLINES

जेल में बंदी से पिटाई का मामला : हाई कोर्ट ने उपमहाधिवक्ता से मांगा जवाब, अगली सुनवाई 15 जनवरी को  

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय  बिलासपुर

बिलासपुर 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने बिलासपुर सेंट्रल जेल में अवैध गतिविधियों और सारंगढ़ उप जेल में कैदी से पिटाई और अवैध गतिविधियों को लेकर लिए स्वत: संज्ञान में जनहित याचिका के रूप में स्वीकार याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई आज मंगलवार काे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश अमितेंद्र किशोर प्रसाद की डिवीजन बेंच में हुई। जिसमें प्रदेश सरकार की तरफ जेल डीजी से पूर्व में पेश किए हलफनामे पर जेलकर्मियों पर कार्रवाई को लेकर उपमहाधिवक्ता से जवाब मांगा। वहीं मामले पर लगातार हो रही कार्रवाई के कारण हस्तक्षेप याचिका को स्वीकार नहीं किया।

सुनवाई के दौरान इस पूरे मामले में उप महाधिवक्ता शशांक ठाकुर ने सरकार की तरफ से डीजी जेल ने शपथ पत्र में बताया कि जांच के लिए समिति बनाई गई , जिसमें अब तक 10 जेल कर्मियों में से तीन की विभागीय जांच पूरी कर ली गई है। साथ ही उन पर कड़ी कार्रवाई की गई है। वहीं एक जेलकर्मी पर जांच पूरी कर ली गई। छह लोगों को शोकाज नोटिस जारी किया गया है और विभागीय जांच चल रही है। हाई कोर्ट ने आरोपित जेलकर्मियों की जांच जल्द पूरे करने के निर्देश के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी से शपथपत्र में जवाब मांगा है। वहीं अगली सुनवाई 15 जनवरी 2025 को सुनिश्चित की है।

उल्लेखनीय है कि बिलासपुर सेंट्रल जेल में अनियमितता, अवैध गतिविधियों और सारंगढ़ उपजेल में वसूली के लिए कैदी को टॉर्चर किये जाने का मामला उजागर हुआ था। पिछली सुनवाई में हस्तक्षेप याचिकाकर्ता दीपक चौहान और दिनेश चौहान ने अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला के माध्यम से अपना पक्ष रखा था और कहा था कि उनके पक्षकार और उनके परिवार के लोगों के बयान अलग-अलग जिलों में दिए जा रहे हैं, जिससे काफी परेशानी हो रही है। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने राहत देते हुए याचिकाकर्ता के अधिवक्ता की मांग पर मामले में जांच अधिकारी को बयान बिलासपुर पहुंचकर लेने के निर्देश दिए थे।

वहीं सारंगढ़ उपजेल मामले में संलिप्त आरोपित जेलकर्मियों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस महानिदेशक जेल से शपथपत्र में जवाब प्रस्तुत करने कहा था।

(Udaipur Kiran) / Upendra Tripathi

Most Popular

To Top