जैसलमेर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर की पंद्रह साल की एक नाबालिग बच्ची ने अपनी मां के लिव इन पार्टनर के खिलाफ मारपीट करने और प्राइवेट पार्ट में गरम तेल डालने का आरोप लगाया है। बच्ची का आरोप है कि अनैतिक काम करने से मना करने पर उसके साथ यह हैवानियत की गई। बच्ची को दो दिन तक कमरे में बंद रखा। शरीर से बदबू आने पर मां उसे अस्पताल ले गई। दूसरी बार फिर से मारपीट होने पर बच्ची घर से भागी और रास्ते में ट्रैफिक पुलिस को अपनी दास्तान बताई। पुलिस ने उसे कोतवाली भिजवाया जहां से यह केस महिला थाने को भेजा गया। महिला थाने ने एक जुलाई को उसकी मां को पूछताछ के लिए बुलाया। बच्ची ने पुलिस को केवल मारपीट की बात ही बताई। इस पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया। बच्ची ने घर जाने का मना किया तब पुलिस ने इसे सखी केंद्र भेजा। जहां से बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया। बच्ची ने बाल कल्याण समिति की काउंसिलिंग में उसके साथ गलत काम होने की बात बताई है।
महिला थानाधिकारी गीता विश्नोई ने बताया कि बालिका से पहले पूछताछ में उसने गर्म तेल से जलाने की शिकायत दी थी। जिसके बाद अब बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने पत्र भेजकर अनैतिक काम करने की बात कही है। बालिका के अब बयान दर्ज किए जाएंगे। जिसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि एक नाबालिग बालिका को महिला पुलिस ने कुछ दिन पहले बाल कल्याण समिति को सौंपकर सखी केंद्र भिजवाया था। बालिका ने पुलिस को बताया था कि उसकी मां के साथ लिव इन में रहने वाले एक व्यक्ति, जिसको वो चाचा कहती है, उसने उसे गर्म तेल से जलाया था। जिसके बाद पुलिस ने बालिका के बयान दर्ज करने के बाद मुकदमा दर्ज कर उसे बाल कल्याण समिति को सौंप दिया।
बालिका ने बाद में बाल कल्याण समिति को बताया अनैतिक काम हुआ
अब बाल कल्याण समिति में नाबालिग बालिका के बयानों के आधार पर अध्यक्ष मुकेश व्यास ने गुरुवार को थानाधिकारी को पत्र लिखकर नाबालिग के साथ उसी व्यक्ति द्वारा अनैतिक काम करने की भी शिकायत दी है। अब पुलिस कोर्ट में बालिका के 164 में बयान दर्ज करवाएगी। बाहरी राज्य से आए पुरुष व महिला लिव इन में रह रहे हैं। महिला महाराष्ट्र और उसका साथी हरियाणा से है। पुरुष के दो बेटे व महिला के दो बेटियां व एक बेटा है। महिला की छोटी बेटी ने मां के साथ लिव इन में रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ गर्म तेल से जलाने की शिकायत देने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बालिका को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया था।
बाल कल्याण समिति को बताया अपना दर्द
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि बच्ची ने अनैतिक कार्य का मना करने पर मारपीट कर गर्म तेल डालने की शिकायत की। जिस पर पुलिस को लेटर भेजकर मामला दर्ज करने की बात लिखी गई है। अब महिला थाना बच्ची के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। अब पुलिस प्राइवेट पार्ट में तेल डालने, अनैतिक काम के लिए दबाव डालने और मारपीट करने के मामले में मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / डॉ राजीव जोशी / संदीप माथुर