पिकअप में एक दूसरे के ऊपर-नीचे लाद रखी थी 100 भेड़
हिसार, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा हांसी में राष्ट्रीय
राजमार्ग स्थित सोरखी गांव के समीप पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी में 100 भेड़ों को ठूंस
ठूंस कर ले जा रहे चालक व अन्य के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया
है। पुलिस ने भेड़ों को मुक्त करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसआई नरेश कुमार ने बताया
कि वह शुक्रवार को एसपीओ बलवान, ईएचसी कपिल व पुलिस टीम सोरखी गांव में गश्त पर मौजूद
थे। इसी दौरान उन्हें डायल 112 टीम से सूचना मिली कि हांसी से रोहतक की ओर जा रही एक पिकअप गाड़ी में
भेड़ों को क्रूरता के साथ ठूंस-ठूंस कर भर रखा है।
सूचना के आधार पर सोरखी बस अड्डा
पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की गई तो कुछ देर बाद सूचना के आधार पर मिले पिकअप
गाड़ी के नंबर को देखकर गाड़ी को रुकवा कर गाड़ी को चेक किया तो वह डबल स्टोरी मिली।
इस गाड़ी में काफी संख्या में भेड़ों को ऊपर नीचे क्रूरता से ठूंस-ठूंस कर भर रखा था।
उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक की पहचान राजस्थान के चूरू निवासी ताराचंद व परिचालक
राजस्थान गंगानगर के सादुलशहर निवासी ओम प्रकाश के रुप में हुई है। जांच अधिकारी नरेश
कुमार के अनुसार गाड़ी में ऊपर नीचे 100 भेड़ भरी हुई थीं। पुलिस ने भेड़ों को मुक्त
करवाकर पिकअप गाड़ी को कब्जा पुलिस में ले लिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर