जयपुर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित अक्षय पात्र चौराहे पर बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अनियंत्रित टैक्सी कार से घायल हुए ट्रैफिक एएसआई सुरेंद्र सिंह अस्पताल में मौत हो गई। ट्रैफिक एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत की खबर मिलने पर पूरी पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई। जानकारी के अनुसार डॉक्टर दो बार एएसआई सुरेन्द्र सिंह को सीआरआर दे चुके थे। एएसआई सुरेन्द्र के सिर में गंभीर चोट आई थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। सुरेंद्र सिंह अलवर जिले के नीमराणा इलाके के काठ का माजरा गांव के रहने वाले थे। हादसे में 4 पुलिसकर्मी, टैक्सी ड्राइवर सहित 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। इनका उपचार जारी है। इधर काफिले में हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्य सचिव सुशांत पंत, डीजी पुलिस, गृह सचिव सहित अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के काफिले के वाहन को एक अन्य गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत कार से नीचे उतारे ओर घायल का पता चलते ही अपनी गाड़ी में बिठाया और सीधे खुद स्ट्रेचर पर महात्मा गांधी अस्पताल लेकर गए। मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक रोकने के लिए इनकार कर दिया था। जिस वक्त ये हादसा हुआ था तब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान जगतपुरा में एक कार मुख्यमंत्री के काफिले में चल रही गाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सीएम काफिले की पायलट गाड़ी भी डिवाइडर पर जा चढ़ी।सबसे पहले मुख्यमंत्री के काफिले के आगे चल रही एसीपी ट्रैफिक की गाड़ी से टैक्सी कार टकराई थी। दोनों गाड़ियों की भिड़ंत में एसीपी ट्रैफिक अमीर हसन, उनका ड्राइवर और टैक्सी कार का ड्राइवर घायल हो गया। टैक्सी कार का ड्राइवर एनआरआई चौराहे को क्रॉस करने का बार-बार प्रयास कर रहा था। चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने टैक्सी कार ड्राइवर को रोकने की कोशिश की थी लेकिन टैक्सी कार को तेजी से दौड़ाते हुए एनआरआई चौराहे की तरफ ड्राइवर ले गया। तभी सीएम कार काफिले के आगे चल रही। एसीपी ट्रैफिक अमीर हसन की गाड़ी से टैक्सी कार टकराई। इसके बाद सीएम कार काफिले की पायलट गाड़ी भी बेकाबू होकर टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शी जयकिशन के अनुसार अक्षय पात्र चौराहे पर ट्रैफिक रोका गया था। रॉन्ग साइड से एक टैक्सी नंबर की कार आई, उसी समय वहां से सीएम का काफिला निकल रहा था। वहां तैनात एएसआई सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने टक्कर मार दी। इसके बाद टैक्सी सीएम के काफिले की गाड़ियों से टकरा गई।
—————
(Udaipur Kiran)