Uttrakhand

भागवत पुराण में आए पंडित के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज

पौड़ी गढ़वाल, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । कल्जीखाल ब्लाक के आदिश​​क्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुडा में र्गत चैत्र नवरात्र पर आयोजित देवी भागवत पुराण के दौरान पंडित के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पंडित की तहरीर पर सदर तहसील पौड़ी में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में पंडित ने आदिश​​क्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर पूजा सेवा समिति सांगुड़ा के पदा​​धिकारियों पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पौड़ी तहसील के नायब तहसीलदार को ​शिकायती पत्र देकर मामले में कार्यवाही की मांग उठाई है।

नायब तहसीलदार को दिए ​शिकायती पत्र में मनियारस्यूं पट्टी के ग्राम तोलू निवासी व पंडित अनूप थपलियाल ने बताया कि चैत्र नवरात्र पर सांगुड़ा के आदिश​क्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर विकास समिति की ओर से नौ दिवसीय देवी भागवत पुराण कथा के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया था। जब वे कथा आयोजन के लिए पहुंचे तो आदिश​क्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर पूजा सेवा समिति के पदा​धिकारियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया कि कार्यक्रम में मौजूद सुरक्षा कर्मियों के बीच बचाव करने पर उनकी जान बच पाई, मारपीट के दौरान उनकी गर्दन पर चोट लगी गई। उन्होंने राजस्व पुलिस से आरोपियों के ​खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग उठाई है। वहीं प​​श्चिमी मनियारस्यूं -3 के राजस्व उपनिरीक्षक राकेश बिष्ट ने बताया कि पंडित अनूप थपलियाल की तहरीर में मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top