मुंबई, 03 मई (Udaipur Kiran) । अहिल्यानगर जिले में स्थित साईं बाबा संस्थान को धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें साईं मंदिर को पाइप बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी भरे ईमेल के मिलने के बाद मंदिर प्रशासन ने शिरडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस टीम धमकी भरे ईमेल भेजने वाले की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह शिरडी साईं संस्थान के ईमेल पर साईं बाबा मंदिर को पाइप बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस धमकी की शिकायत साईं बाबा संस्थान के सुरक्षा रक्षक रोहीदास माली ने शिरडी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। इसके बाद एसपी राकेश ओला के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूबर्मा ने क्षेत्र का दौरा किया है और आगे की जांच कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार धमकी मिलने के बाद शिरडी में साईं संस्थान सहित अन्य राज्यों में स्थित साईं मंदिरों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
