CRIME

दहेज की मांग को लेकर शादी से इंकार पर दर्ज हुआ मुकदमा

बाराबंकी, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बरीक्षा व गोद भराई के बाद दहेज के लिए युवती का विवाह न करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच हो रही है।

थाना रामनगर के कांप फतेह उल्लापुर निवासी राम पाल ने दर्ज कराए गए मुकदमें में कहा है कि उसने अपनी पुत्री का विवाह अशोक कुमार निवासी कटियारा थाना रामनगर से तय किया था जिसमें वैवाहिक कार्यक्रम बरीक्षा कटियारा में 24 जनवरी 2025 को व गोद भराई कांप में 3 फरवरी 2025 को सम्पन्न हुआ। गोद भराई के दूसरे दिन अशोक कुमार ने मध्यस्थ राम प्रकाश द्वारा शादी करने से इन्कार का संदेशा कहलवाया । मध्यस्थ ने कहा कि लड़की के सिर में बाल नहीं है इस लिए विवाह से इंकार किया है। वह जब कटियारा गाँव गया तो अशोक कुमार ने कहा कि उसकी तीनों भाभियों ने लड़की के सिर पर बाल न होना देखा है। शादी नहीं करेंगे तुम्हें जो थाना पुलिस में मुकदमा करवाना हो करवा दो। वह किसी से नहीं डरता है। उसकी पहुंच बहुत दूर तक है। भुक्तभोगी का कहना है कि उक्त विपक्षी दहेज की मांग को लेकर शादी करने से इन्कार कर रहे हैं और लड़की के सिर पर बाल नही हैं ये बहाना बना रहे हैं। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top