
जोधपुर, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहलगाम आंतकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा अनर्गल संदेशें भेजे और अपलोड किए जा रहे है। राज्य सरकार के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय ने सोशल मीडिया पर पूरी तरह नजर रखने को कहा है। ताकि लोगों की भावनाएं आहत नहीं हो। शहर में एक युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर हिन्दुस्थान कैप्चर नाम से रील बनाकर अपलोड कर दिया। मगर आम लोगों की नजर से वह बच नहीं पाया। इसकी शिकायत एवं रिपोर्ट खांडा फलसा थाने में दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी बलवंतराम ने बताया कि मोचियों की घाटी आडा बाजार निवासी हरिश पुत्र चौथमल ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि दर्जियों का चौक पिंजारा की गली निवासी जाहिद अहमद पुत्र जाकिर अहमद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम आईडी पर एक रील अपलोड की जिसमे बताया कि पाकिस्तान की फौज जल्द ही हिन्दुस्थान को कैप्चर करने आ रही है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ बीएनस व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
