Haryana

सोनीपत: गोहाना में 28 लाख की धोखाधड़ी, चार पर केस दर्ज

सोनीपत:शिकायत देते हुए पीडित।

सोनीपत, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । मंगलवार काे गोहाना में एक परिवार द्वारा फर्जी बैंक स्कीम के

नाम पर 28 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने निवेशकों को दोगुने

रिटर्न का लालच देकर बड़ी रकम ऐंठी और बाद में धमकियां देकर पैसे लौटाने से मना कर

दिया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोहाना के मेन बाजार निवासी सुनील ने मंगलवार को डीसीपी को शिकायत दी

कि कृष्ण गोपाल आहुजा, उनके बेटे नितिन और रोम्पी, तथा पत्नी निशा आहुजा ने साजिश के

तहत उन्हें धोखा दिया। आरोपी कृष्ण गोपाल उनकी दुकान पर आते-जाते थे और एक स्कीम के

बारे में बताया जिसमें निवेश करने पर दोगुना पैसा मिलने का दावा किया गया। नितिन को

बैंक का मैनेजर बताकर और फर्जी दस्तावेज दिखाकर आरोपियों ने विश्वास जीत लिया।सुनील ने 4.27 लाख, पत्नी कविता ने 12 लाख, बहन

अंशु रानी ने 8 लाख और बहन वीना रानी ने 4.27 लाख रुपये जमा कराए। आरोपियों ने लकी

ड्रॉ स्कीम का झांसा देकर कई महीनों तक अतिरिक्त पैसे भी वसूले।

जब पैसे मांगे गए तो आरोपियों ने धमकी दी कि वे फर्जी कंपनियों

के जरिए ठगी करते हैं और उनकी ऊपर तक पहुंच है। आरोपी संपत्ति बेचकर फरार होने की योजना

बना रहे हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों

ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और यह भी जांच की जा रही है

कि अन्य लोगों से भी इसी तरह धोखाधड़ी की गई है या नहीं।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top