उत्तर प्रदेश, 2 मई (Udaipur Kiran) । कैलिया थाना में एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। यहां एक गांव के मजदूर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री को अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया है।
पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि 1 मई 2025 को जब वह मजदूरी करने गया था, उसी समय उसकी पुत्री शौचक्रिया के बहाने घर से बाहर गई थी। जब वह वापस नहीं आई तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। कैलिया थाना पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 137 (2) के तहत गांव के एक युवक पर अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
थाना पुलिस ने शुक्रवार काे बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही किशाेरी काे बरामद कर लिया जाएगा। आराेपित काे गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीमें आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
