CRIME

रास्ता काटने पर पीटकर बिल्ली को जिंदा जलाने के मामले में केस दर्ज

साकेंतिक फोटो

मुरादाबाद, 09 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना भोजपुर क्षेत्र में रास्ता काटने पर एक युवती ने अपने साथियों संग मिलकर ​जंगली बिल्ली को पीटा। इसके बाद उसे जिंदा जला दिया है। इस मामले में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

फैजुल्लागंज चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने रविवार को बताया कि दो दिन पहले दिल्ली के वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो नॉर्दर्न रीजन के डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय से उनके पास एक मेल भेजी गई। इसमें एक वीडियो भी है, जिसमें राजीव सिंह नाम की फेसबुक आईडी से अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा गया कि एक युवती और उसके कुछ साथी एक जंगली बिल्ली को पकड़कर जमकर पीट रहे हैं। इसके बाद उन्होंने बिल्ली को जिंदा जलाया है। इसके बाद वह युवती और आरोपित एक बाइक पर सवार होकर वहां से चले गए।

चौकी प्रभारी ने बताया कि बाइक का नंबर चेक करने पर ज्ञात हुआ यह बाइक मुरादाबाद जिले के थाना भोजपुर क्षेत्र के लाल वाला निवासी प्रिया के नाम से आरटीओ में रजिस्टर्ड है। उन्होंने बताया कि इंडियन सीवेंट कैट वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अनुसूची एक में शामिल दुर्लभ एवं संरक्षित जीव को पीटना जालना या प्रताड़ित करना अपराध है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक देहात कुमार आकाश सिंह ने बताया कि प्रिया नाम की महिला और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top