पौड़ी गढ़वाल, 3 मई (Udaipur Kiran) । पार्किंग शुल्क वसूलने को लेकर एक युवक के साथ तीन युवकों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ गाली गलौच, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर के प्रार्थना भवन कोटद्वार निवासी नलिन डंगवाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह बीते शुक्रवार को अपने घर कोटद्वार रोड से एजेंसी चौक की तरफ जाने के लिए छतरीधार पर खड़ी गाड़ी निकाल रहा था, इसी दौरान एक सफेद स्कापियों से आए तीन युवकों ने मेरी गाड़ी को रोक दिया और मुझे एजेंसी चौक की तरफ नहीं जाने दिया। कहा कि तीनों युवाओं ने धमकाकर मारपीट की। जिससे मेरी आंख पर चोट आ गई। कोतवाल कमलेश शर्मा ने बताया कि नलिन डंगवाल की तहरीर पर सर्किट हाउस निवासी दीपक रावत व मनोज रावत के साथ ही एक अज्ञात के खिलाफ गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
