मुरादाबाद, 01 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव भगतपुर टांडा निवासी मोहम्मद आकिल ने न्याायालय में वाद दायर कर अपने रिश्तेदार समेत तीन आरोपितों पर विदेश भेजने के नाम पर ढाई लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया था। कोर्ट के आदेश पर रविवार को थाना पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गांव भगतपुर टांडा निवासी मोहम्मद आकिल ने बताया कि उसके रिश्तेदार अकरम ने उसे अजरबैजान देश जाने की सलाह दी। कहा कि वहां उसकी पहचान है। वह अजरबैजान में उसकी नौकरी लगवा देगा। आरोप है कि अकरम ने साथी नासिर और शमशाद के साथ विदेश भेजने के नाम पर उससे 2.50 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद वह आरोपितों के दिए टिकट को लेकर वह एयरपोर्ट पर पहुंचा तो वह फर्जी निकला। गांव वापस आने के बाद उसने आरोपितों से रुपये मांगे तो आरोपितों ने रकम देने से मना कर दिया। इसके बाद मोहम्मद आकिल ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। एसपी देहात कुंवर अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में रविवार को कोर्ट के आदेश पर भगतपुर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल