Haryana

फरीदाबाद : थाने में युवक से मारपीट मामले में सब इंस्पेक्टर पर मामला दर्ज

फरीदाबाद, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में पुलिस ने अपने ही विभाग के सब इंस्पेक्टर सुदीप सांगवान के खिलाफ युवक के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और उसको लाइन हाजिर कर दिया गया है। पीड़ित युवक को झगड़े के मामले में थाने बुलाया गया था। फरीदाबाद एसजीएम नगर के रहने वाले सत्यवान ने डीसीपी एनआईटी को दी गई शिकायत में बताया है कि, 27 मार्च को थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टर सुदीप सांगवान ने उसको थाने में बुलाकर उसके साथ मारपीट की। सत्यवान ने कहा कि सब इंस्पेक्टर सुदीप सांगवान ने उसको पूरी रात हवालात में बंद रखा। मारपीट के कारण उसका जबड़ा टूट गया था और वह उसी दिन से बेड रेस्ट पर चल रहा है। पुलिस थाना एनआईटी प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। सब इंस्पेक्टर सुदीप सांगवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक झगड़े के मामले के चलते सुदीप ने सत्यवान को थाने बुलाया था। पीडि़त ने इस मामले की शिकायत 28 मार्च को डीसीपी एनआईटी पांच कार्यालय में दी थी। जिसके बाद शिकायत पर जांच शुरू की गई। पुलिस ने इस मामले में 11 दिन गुजर जाने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top