
जयपुर, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । राणा सांगा के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ सदर थाने में शिकायत दर्ज हुई है। इस शिकायत में सनातन अधिवक्ता मंच के सदस्यों ने आरोप लगाया गया है कि सांसद ने महाराणा सांगा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया, जिससे समाज की धार्मिक और राष्ट्रीय भावनाएं आहत हुई हैं। इसलिए उन पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
अधिवक्ता मंच का कहना है कि महाराणा सांगा भारतीय इतिहास के महान योद्धा रहे हैं, और उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है। इस मामले को लेकर सनातन अधिवक्ता मंच के कई सदस्य सदर थाने पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
सपा सांसद ने राज्यसभा में क्या बयान दिया था?
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च 2025 को राज्यसभा में कहा था, ‘मुझे यह जानना है कि बाबर को भारत में लाने वाला कौन था? क्या इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा ने नहीं बुलाया था? अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो फिर बीजेपी वाले उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं।
—————
(Udaipur Kiran)
