
-दहेज की डिमांड पूरी न करने पर घटना को दिया गया अंजामहमीरपुर, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । शनिवार को कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी ग्राम पंचायत के मजरा इंद्रपुरी गांव निवासी विवाहिता के मौत के मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना जलालपुर के बसरिया गांव निवासी भागीरथ निषाद पुत्र स्वर्गीय शिंभू ने थाने में तहरीर देकर बताया मेरी 22 वर्षीय पुत्री रजनी को इंद्रपुरी गांव निवासी पति उमेश निषाद ने दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करते हुए तथा दहेज न मिलने पर पुत्री को मार डाला है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पति उमेश ,ससुर लीलाधर, सास मैकी, जेठ छिद्दू निषाद, जेठानी सावित्री, जेठ छोटे निषाद, जेठानी सीता के खिलाफ दहेज उत्पीड़न कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया है। कुरारा थाना प्रभारी नंदलाल प्रजापति ने शनिवार को बताया कि घटना की तहरीर पर पति, सास, ससुर समेत सात लोगों पर मुकदमा लिखा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
