Uttrakhand

फर्जी प्रमाणपत्र मामले में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और दो अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोर्ट के आदेश पर खानपुर पुलिस ने दल्लावाला गांव की नव निर्वाचित महिला ग्राम प्रधान, स्कूल प्रधानाध्यापक और तत्कालीन निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ फर्जी प्रमाणपत्र मामले में मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम प्रधान सुनीता पर आराेप है कि उन्हाेंने प्रधान बनने के लिए आठवीं कक्षा का फर्जी प्रमाणपत्र पेश किया था। एक ग्रामीण द्वारा लक्सर एसडीएम से की गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई हुई है।

जानकारी के मुताबिक, दल्लावाला गांव की प्रधान पद की सीट महिला के लिए आरक्षित थी, जिसमें सुनीता ने चुनाव जीतकर पदभार संभाला था। नियम के अनुसार, महिला उम्मीदवार के लिए कक्षा-8 उत्तीर्ण होना अनिवार्य था। शिकायत मिलने पर एसडीएम द्वारा कराई गई जांच में पाया गया कि सुनीता का प्रस्तुत किया गया प्रमाणपत्र फर्जी था।प्रमाणपत्र में अनियमितता मिलने पर प्रधानाध्यापक सुदेश देवी और तत्कालीन निर्वाचन अधिकारी काे भी इस फर्जीवाड़े का दाेषी पाया गया है।

प्रवीण कुमार नामक ग्रामीण ने इन आरोपिताें के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद काेर्ट ने पुलिस काे कार्रवाई करने के आदेश दिए। खानपुर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह ने बताया कि तीनाें आराेपिताें के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top