पलवल, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। हथीन थाना क्षेत्र की यह घटना सोमवार रात की है। पीड़िता के पिता ने पड़ोसी युवक दीपेश पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता ने मंगलवार को बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी शाम को परिवार के साथ खाना खाकर सो गई थी। सुबह करीब 5 बजे जब उसकी मां ने देखा, तो वह चारपाई पर नहीं थी। परिवार ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी दौरान पता चला कि पड़ोस में रहने वाला दीपेश भी लापता है। पीड़िता का जन्म 2008 में हुआ था। पिता का आरोप है कि दीपेश उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर गलत नीयत से भगा ले गया है।
हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पीडिता के परिवार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। नाबालिग लड़की और आरोपी युवक की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को ढूंढ लिया जाएगा। लड़की को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
