फतेहपुर, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में शुक्रवार को एक विद्यालय के छात्रों द्वारा अश्लील हरकत करने की शिकायत पर प्रधानाध्यापक द्वारा लापरवाही बरतने और छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने पर मुकदमा दर्ज करने के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बहुआ विकासखंड के दसौली गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की दीवारों पर वर्ग विशेष के छात्रों द्वारा छात्राओं के लिए लिखी गई अश्लील बातों के विरोध में जमकर हंगामा किया। आरोप है कि शिकायत करने वाली छात्राओं को उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक गयासुद्दीन ने पिटाई भी की। वहीं शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। मौके पर पहुंचीं बीएसए व स्थानीय पुलिस ने छात्राओं से पूछताछ की। पुलिस प्रधानाध्यापक गयासुद्दीन को हिरासत में लेते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। लेकिन देर रात मामले में केस दर्ज नहीं किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के बहुआ विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय दसौली में अध्यनरत वर्ग विशेष के छात्रों ने स्कूल की दीवार में अश्लील चित्र व शब्दों को लिखा था। छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से की। प्रधानाध्यापक ने अश्लील चित्रों व बातों को मिटा दिया, लेकिन दूसरे दिन छात्रों ने दोबारा चित्र व गंदी बाते दीवारों पर लिख दीं। 16 दिसम्बर को प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसका उच्च प्राथमिक विद्यालय दसौली के प्रधानाध्यापक ने विरोध किया और शिकायत करने वाली छात्राओं की पिटाई कर दी। इसकी जानकारी पर गुरुवार को कई संगठनों के सदस्यों और अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर हंगामा किया। मामले की जानकारी पर एबीएसए गौरव मिश्रा व स्थानीय पुलिस भी विद्यालय पहुंच गई। करीब पांच घंटे चले हंगामा के दौरान लोगों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय दसौली के प्रधानाध्यापक पर वर्ग विशेष के छात्रों का पक्ष लेने के आरोप लगाने और छात्राओं के पिटाई का आरोपी बताते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की।
बता दें कि ललौली का रहने वाला प्रधानाध्यापक गयासुद्दीन अपने अराजक स्वभाव के लिए पूर्व में एक जनप्रतिनिधि की शिकायत पर निलम्बित हो चुका है। बहाल होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने इसका स्कूल बदल दिया था। बताते हैं कि हंगामे के बाद सक्रिय हुई स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी। उसने छात्राओं, उनके अभिभावकों और प्राथमिक विद्यालय के प्राधानाध्यापक से करीब तीन घंटे पूछताछ की है। मिली जानकारी के अनुसार छात्राओं ने उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर दौड़ा कर पीटने और अमर्यादित प्रश्न पूछने का आरोप लगाया गया है।
बीएसए भारती त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है, जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की जायेगी। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि प्रथमदृष्टया प्रधानाध्यापक द्वारा मामले में लापरवाही और छात्राओं से दुर्व्यवहार करने की जानकारी मिली है। अभिभावकों की शिकायत व आरोप के आधार पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच कराई जा रही है। जांचोपरांत अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार