मुरादाबाद, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना मुगलपुरा क्षेत्र निवासी गुलफाम पर सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में शुक्रवार को थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मुगलपुरा थाना के फैजगंज धोबी वाला फाटक सुनारों वाली गली निवासी हिमांशु दिवाकर ने तहरीर देकर बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इंस्टाग्राम पर अरसद पठान नाम से एक अकाउंट है, जिसे लालबाग गली नंबर तीन निवासी गुलफाम चलाता है।
आरोप लगाया कि गुलफाम अपने मोबाइल फोन के इंस्टाग्राम और वाट्सएप अकाउंट से देवी देवताओं पर आए दिन अभद्र टिप्पणी करता है। हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धार्मिक उन्माद फैलाने की नियत से आरोपित ने यह हरकत की है। हिमांशु के अनुसार आरोपित गुलफाम सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ लगातार गलत शब्दों का प्रयोग किया है।
थाना मुगलपुरा एसएचओ कुलदीप कुमार तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित गुलफाम के खिलाफ शुक्रवार काे बीएनएस और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल