CRIME

पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव पर मुकदमा दर्ज

अखिलेश यादव के साथ सपा नेता योगेश यादव उर्फ योगी

महोबा 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला पूर्ति कार्यालय में भ्रष्टाचार के आरोप लगा कर कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा करने पर समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर सदर काेतवाली पुलिस ने दर्ज किया गया है।

जनपद के पूर्ति निरीक्षक प्रवीण वर्मा ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि योगेश यादव ने 22 जुलाई को फोन कर अपना और एक अन्य व्यक्ति का राशन कार्ड बनाने की बात कही। बाद में योगेश यादव ने शाम को जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचकर स्वयं के साथ-साथ दो अन्य लोगों के राशन कार्ड बनाने का दबाव बनाया। जिस पर उन्होंने नियमानुसार जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। इस पर योगेश ने देख लेने की धमकी देकर कार्यालय से चला गया।

उनके द्वारा इसकी शिकायत सदर कोतवाली में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्ति निरीक्षक प्रवीण वर्मा की तहरीर पर सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव योगेश यादव पर भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 132, 351(2) और 336(4) के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक मनोज तिवारी को सौंपी गई है।

पद की प्रतिष्ठा को पहुंची ठेस

पूर्ति निरीक्षक प्रवीण वर्मा ने बताया कि योगेश यादव उर्फ योगी ने कई व्हाट्सएप ग्रुपों पर जिला पूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड बनाने के नाम पर दो हजार रुपये लेने और भाजपा विधायक, एमएलसी और जिलाध्यक्ष को महीना देने का मनगढंत आरोप लगाया था, जिससे माननीयों एवं विभाग की सामाजिक प्रतिष्ठा एवं उनके पद की गरिमा को ठेस पहुंची है।

समय से राशन कार्ड न बनाने के सपा नेता ने लगाए थे आरोप

समाजवादी पार्टी की समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव योगेश यादव उर्फ योगी ने जिला पूर्ति कार्यालय में भ्रष्टाचार और समय से राशन कार्ड न बनाने के आरोप लगाकर उपभोक्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जमकर हंगामा काटते हुए विरोध प्रदर्शन किया था और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर मृत्युंजय मिश्रा को सौंपा था।

(Udaipur Kiran) / Upendra Dwivedi / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top