CRIME

आदिवासी वृद्ध की हत्या में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

घर जा रही महिला आरक्षी से मारपीट और अभद्रता

हमीरपुर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । घर में घुसकर की गई मारपीट से अनुसूचित जनजाति आदिवासी वृद्ध की मौत के बाद मंगलवार को पुलिस ने बहू की तहरीर पर पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होते ही सभी आरोपित फरार हो गए हैं।

गौरतलब है कि, सोमवार को थाना सुमेरपुर क्षेत्र के इंगोहटा निवासी राम सिंह के साथ अजीत पुत्र संतोष, संतोष पुत्र सोनेलाल, सनिया पुत्र रमेश, रूपा पत्नी संतोष, रामबाबू पुत्र अज्ञात ने गांव निवासी राम सिंह के घर में घुसकर लाठी डंडों से जमकर मारपीट की थी। अस्पताल ले जाते समय राम सिंह ने रास्ते में दम तोड़ दिया था। मृतक की बहू राम देवी ने स्थानीय पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा से न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ सदर राजेश कमल को सौंपकर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जांच के बाद मामला सही पाए जाने के बाद पुलिस ने रामदेवी की तहरीर पर अनुसूचित जनजाति यानी गिहार वर्ग के अजीत, संतोष, सनिया, रूपा, रामबाबू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि अजीत के सिर में लाठी मारने से राम सिंह की मौत हुई है। मुकदमा दर्ज होते ही सभी आरोपित फरार हो गए।

पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सुमेरपुर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने मंगलवार को बताया कि तहरीर मिलने पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top