Uttrakhand

तहसील से पत्रावली गायब, मुकदमा दर्ज

Files missing from tehsil, case fi

देहरादून, 15अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड की जमीनों पर भू-माफियाओं की नजर रहती है। यही कारण है कि मुकदमें संबंधी पत्रावलियां गायब बता दी जाती है। इसी प्रकार का एक प्रकरण विकास नगर तहसील में आया है, जहां पत्रावलियां गायब बताई गई है। भूमि से सम्बन्धित दस्तावेजों के तहसील कार्यालय से गायब होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांंच शुरू कर दी है।

तहसीलदार विकास नगर विवेक राजौरी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि योजित पूर्ण विलोकन प्रधान पत्र अयूम बनाम सरकार में अधियाचित ग्राम छरबा कृषि भूमि आवंटन पत्रावली को न्यायालय द्वारा उपलब्ध कराने पर उक्त पत्रावली का तहसील राजस्व अभिलेखागार विकास नगर में तलाश करने पर उपलब्ध नहीं हो पाया और उक्त दस्तावेज तहसील कार्यालय से गायब पाए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top