
मुरादाबाद, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । महानगर के थाना मझोला में बुधवार को कोर्ट के आदेश पर ग्रेटर नोएडा निवासी कारोबारी पर एल्यूमिनयिम का 42 लाख रुपए का माल लेकर भुगतान न करने के आरोप में केस दर्ज हुआ। पीड़ित का यह भी आरोप है कि आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी। थाना मझोला इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।
न्यायालय में दर्ज कराए वाद में थाना मुगलपुरा के गुइयां बाग निवासी मोहम्मद अकरम ने बताया था कि उनका पीतल और एल्यूमिनियम के आयटम बनाने का कारोबार है। उनकी फर्म थाना मझोलाक्षेत्र के जयंतीपुर में है। मोहम्मद अकरम ने बताया कि उन्होंने पीतल नगरी नंद कॉलोनी स्थित एमएस ओवरसीज के प्रोपराइटर मनिल कत्याल निवासी अशोक रेजिडेंसी ग्रेटर नोएडा को एल्यूमिनयिम का 42 लाख रुपये का माल सप्लाई किया था। उसके बिल मौजूद हैं। आरोप है कि मनिल कत्याल ने पैसे देने को कहा तो वह आक्रोशित होने लगा। उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट के निर्देश पर मझोला थाने में मनिल कत्याल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना मझोला इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आज मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
