मुरादाबाद, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मझोला थाना क्षेत्र में एक किसान को गुरुवार को गेम में 16 लाख रुपये जीतने का झांसा देकर 8.50 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद सहित चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
सिविल लाइंस सर्किल के क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर शुक्रवार को केस दर्ज किया गया है। उन्हाेंने बताया कि संभल के बहजोई थाना क्षेत्र स्थित किरारी निवासी पप्पू किसान है। उसने मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के बुद्धि विहार निवासी अमरपाल, उसके साथी मनोज और दो अज्ञात के खिलाफ थाना में तहरीर दी है। उसने बताया कि उसके गांव में अमरपाल अपने तीन साथियों के साथ पहुंचा और कहा कि वह जमीन खरीदना चाहता है। आरोपित ने खुद को सरकारी टीचर बताया था। इसके बाद आरोपितों ने बातचीत करने के बहाने पप्पू को मुरादाबाद बुला लिया। यहां आरोपितों ने उसे एक मकान में बैठाया। इसके बाद आरोपितों ने बताया कि अभी बाबू जी बाहर से आए हैं वह आराम कर रहे हैं। तब तक हम लोग एक गेम खेलते हैं। लेकिन पप्पू ने गेम खेलने से इन्कार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने पप्पू को कोल्ड ड्रिंक पिला दी। इसके बाद वह नशे में हो गया। तब आरोपियों ने पप्पू को गेम खिलवाया। उसे बताया कि वह 16 लाख रुपये जीत गया है। लेकिन 16 लाख रुपये तब दिए जाएंगे, जब तुम 10 लाख रुपये दिखा दोगे। गांव पहुंचकर पीड़ित ने जमीन और पत्नी के गहने बेचकर 8.50 लाख लेकर आरोपितों के बताए पते पर पहुंच गया। यहां आरोपियों ने उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल