CRIME

प्रयागराज: स्कूल की जमीन पर कब्जा करने एवं फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में दम्पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा

प्रयागराज के कीडगंज थाने में दर्ज हुए मुकदमा का प्रतीकात्मक छाया चित्र

प्रयागराज,19 मार्च (Udaipur Kiran) । कीडगंज थाने में इलाहाबाद इंडियन गर्ल्स एजुकेशनल सोसाइटी एवं उस परिसर में संचालित इण्डियन गर्ल्स इंटर कॉलेज की कीमती जमीन को कब्जा करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर मंगलवार की देर रात दर्ज किया गया।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि एक स्कूल की कीमती जमीन पर कब्जा करने एवं जान से मारने की धमकी का मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया है। यह मुकदमा प्रयागराज के कीडगंज निवासी स्नेह लता मुखर्जी पत्नी सहदेव मुखर्जी की तहरीर पर मंगलवार की देर रात जार्जटाउन थाना क्षेत्र के किदवई नगर अल्लापुर निवासी वन्दना तिवारी पत्नी केश कुमार और उसके पति केश कुमार पुत्र शिव औतार तिवारी एवं दो अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

वादनी स्नेह लता मुखर्जी ने आरोप लगाया है कि वंदना तिवारी व उसका पति केश कुमार तिवारी एवं दो अज्ञात लोगों ने साठ—गाठ करके इलाहाबाद इण्डियन गर्ल्स एजुकेशनल सोसाइटी तथा उस पर बने इण्डियन गर्ल्स इंटर कॉलेज 49 विवेकानंद मार्ग की कीमती जमीन पर कब्जा करने की नीयत से वादिनी का फर्जी हस्ताक्षर करके कूटरचित दस्तावेज तैयार किया और 10 सितंबर 2024 को सोसाइटी एण्ड चिट्स मेहदौरी कालोनी तेलियरगंज स्थित कार्यालय में दस्तावेज देकर अनुमोदन कराने के लिए जमा कर दिया। हालांकि यह जानकारी होने पर वादनी ने विरोध जताया तो उपरोक्त लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में वारदात के दिन तहरीर दी गई थी। लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। हालांकि न्यायालय के आदेश पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top