CRIME

दहेज में बाइक और पांच लाख रुपये मांग पूरी न होने पर दिया तीन तलाक, पांच पर केस

निकाह के 4 माह बाद तीन तलाक देने के आरोप में पति समेत पांच के खिलाफ केस

मुरादाबाद, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना मझोला क्षेत्र निवासी नाजिया ने बुधवार को महिला थाना पुलिस को दी तहरीर में अपने पति और सुसरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसने बताया ससुरालीजन दहेज में बाइक और पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं।

आबिद नगर टीना पीर का बाजार निवासी नाजिया ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी महानगर के थाना नागफनी क्षेत्र के दौलत बाग निवासी मो. सरफराज के साथ दो साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही पति मो. सरफराज, ननद शबाना, निशा, शहाना और ननदोई फारूख ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। दहेज में लगातार बाइक और पांच लाख रुपये मायके से लाने का दवाब बना रहे हैं। सोमवार को मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और पति ने तीन तलाक दे दिया।

महिला थाना प्रभारी वंदना सिंह ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर बुधवार को पति समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top