CRIME

निकाह के चार माह बाद तीन तलाक देने के आरोप में पति समेत पांच के खिलाफ केस

निकाह के 4 माह बाद तीन तलाक देने के आरोप में पति समेत पांच के खिलाफ केस

मुरादाबाद, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि पति ने उसे निकाह के चार माह बाद ही तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर दिया। एसएसपी ने थाना पुलिस को मामले में तुरंत केस दर्ज करने के आदेश दिए। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने मामले में आरोपित पति समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

सिविल लाइंस के गुलाब बाग मस्जिद के पास रहने वाली मुस्कान सोमवार सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं और एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका निकाह 17 अप्रैल 2024 को सिविल लाइंस के आजाद नगर हड्डी मिल के पास रहने वाले मुनीश के साथ हुआ था। निकाह के बाद ही पति और ससुराल वाले दहेज के लिए उत्पीड़न करने लगे। जिसके बाद वपीड़िता ने पूर्व में भी एसएसपी कार्यालय में शिकायत की तो नारी उत्थान केंद्र में दोनों के बीच समझौता करा दिया था।

इसके बाद पीड़िता अपनी ससुराल चली गई थी। सात जून 2024 को पीड़िता को फिर से मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस चौकी में की। यहां दोनों के बीच समझौता हुआ कि मुनीश दहेज का सामान और रुपये वापस कर देगा, लेकिन 22 अगस्त की शाम पांच बजे मुनीश अपने वादे से मुकर गया और दहेज का सामान वापस करने से इन्कार कर दिया। मुनीश ने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया।

सिविल लाइंस सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर तहरीर के आधार पर आरोपित पति, जेठ नब्बू, अनीस, सास कुलसुम और ननद नजमा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top