CRIME

उधार के 19 लाख मांगने पर धमकी, ईंट भट्ठा मालिक समेत 4 पर केस

बीए की छात्रा ने छेड़खानी से तंग आकर कॉलेज जाना किया बंद, तीन पर केस

मुरादाबाद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मूंढापांडे थाना क्षेत्र के चंदौली के चकिया निवासी कोयला व्यापारी कैश खान ने मूंढापांडे क्षेत्र के ईंट भट्ठा मालिक समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कोयला के साढ़े 19 लाख रुपये मांगने पर उनका एक्सीडेंट कराने की धमकी दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी हाईवे कुलदीप गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर बुधवार को मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोयला व्यापारी कैश खान ने बताया कि मूंढापांडे क्षेत्र के खाईखेड़ा निवासी बब्बू खान ने अपने ईंट भट्ठे के लिए कोयला मंगवाया था, लेकिन साढ़े 19 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया। कई बार तगादा करने के बाद भी बब्बू खान, गुड्डू खान, सलमान खान, हामिद खान ने भुगतान नहीं किया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी। तब इस मामले को लेकर मुनीमपुर के प्रधान शाहनवाज उर्फ शानू लंबरदार के घर पर 25 जुलाई को पंचायत हुई थी। जिसमें 40 दिन के अंदर रुपये देने की बात तय हुई थी, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी रुपये नहीं दिए गए।

पीड़ित व्यापारी का कहना है कि उन्होंने अपनी रकम मांगी तो उन्हें एक्सीडेंट में मारने की धमकी दी। जिससे वह भयभीत है। उनका कहना है कि भविष्य में उसके साथ कोई घटना होती है तो यह लोग जिम्मेदार होंगे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top