कठुआ, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय खेल सप्ताह समारोह के तहत गतिविधियों की श्रृंखला में शारीरिक शिक्षा विभाग ने जीडीसी मढ़हीन के आईक्यूएसी के सहयोग से कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया।
कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता की देखरेख में किया गया। उन्होंने छात्रों के बीच स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने में ऐसे खेल आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास में खेल के महत्व को भी रेखांकित किया और समर्पण, प्रतिभा और जुनून दिखाने के लिए प्रतिभागियों की सराहना की, जिसने आयोजन की शानदार सफलता में योगदान दिया। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष वर्ग के एकल मैच खेले गये। पुरुष वर्ग के मुकाबलों में 11 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें नीरज और धर्मवीर ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। महिलाओं के मुकाबलों में 25 छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें पूनम और मोनिका ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का प्रबंधन डॉ. बलबिंदर सिंह फिजिकल डायरेक्टर जीडीसी मढ़हीन द्वारा किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह