मुरादाबाद, 06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेहान रज़ा रिज़वी ने शुक्रवार को बताया कि रेल विभाग द्वारा आज नागरिक सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में आफिसर्स क्लब ग्राउंड मुरादाबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) एसपी तिवारी ने झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान नागरिक सुरक्षा टीम ने मॉक ड्रिल प्रस्तुति में एक भवन पर से सीढ़ी के माध्यम से भवन में फंसे व्यक्तियों को कंधे पर लेकर व रस्सी के माध्यम से नीचे उतारा।
वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी प्रशांत शर्मा ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक ( परिचालन ) राकेश सिंह व अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) एसपी तिवारी का पुष्प गुच्छ देकर कार्यक्रम में स्वागत किया। नागरिक सुरक्षा दिवस कार्यक्रम में मॉक ड्रिल प्रस्तुत की गई जिसमें सामान्य जीवन को बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया तथा इस सामान्य जीवन में आतंकवादी हमले के समय बचने का तरीका तथा रेड टेप चेतावनी एवम सामान्य स्थिति होने पर ग्रीन फ्लैग चेतावनी और बचाव कार्य को दर्शाया गया। आग के बीच से बचाव कर निकलने का तरीका , मालगोदाम में आग लगने पर अग्नि शामक यन्त्र से आज बुझाने का तरीका, घर में लगी आग में लोगों को सुरक्षित बाहर निकलना ,बिजली के बोर्ड में आग बुझाने का तरीका, लकड़ी में लगी आग को बुझाने का तरीका, सार्वजनिक स्थलों पर अनजान वस्तुओं को छूने पर जान के जोखिम का प्रदर्शन एवम चेतावनी, भवन पर से सीढ़ी के माध्यम से भवन में फंसे व्यक्तियों को कंधे पर लेकर नीचे उतरना तथा रस्सी द्वारा नीचे उतारना , कपड़े या कोई पट्टी के द्वारा नीचे उतारना, रस्सी में चेयर हुक बनाकर नागरिकों को नीचे उतार कर बचाव करने की प्रस्तुति दी। सभी ने तालियों के साथ टीम का उत्साहवर्धन किया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल