Haryana

फरीदाबाद : रेलवे अंडरपास के जलभराव में डूबी कार, दो की मौत

मृतकों के फाइल फोटो

फरीदाबाद, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । दो दिनों से शहर में हो रही लगातार बारिश के चलते शुक्रवार देर रात ओल्ड रेलवे अंडरपास में जल भराव की वजह से एक कार डूब गई। इसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पुण्य शर्मा और विराज के रूप में हुई है। दोनों यहां ग्रेटर फरीदाबाद में रहते थे और गुरुग्राम स्थित एचडीएफसी बैंक में जॉब करते थे। मृतक का नाम पुण्य शर्मा और विराज था।

ण्य शर्मा बैंक के मैनेजर थे और विराज कैशियर थे। शुक्रवार देर रात दोनों गुरुग्राम से ग्रेटर फरीदाबाद अपने घर की ओर आ रहे थे। दिन भर हुई वर्षा की वजह से ओल्ड रेलवे अंडरपास में काफी पानी भरा हुआ था। एहतियात के तौर पर पुलिस ने पास में ही एक राइडर खड़ी की हुई थी जो वाहन चालकों को अंदर जाने से मना कर रही थी। देर रात एक एक्सयूवी 700 कर आई और तेजी से अंडरपास की ओर बढ़ गई पुलिस का दावा है कि कार को अंदर जाने से मना किया था लेकिन सवार नहीं माने। इसके बाद कार के अंदर पानी भर गया और वह डूबने लगे। तभी आसपास के लोग आए और पानी के अंदर उतरकर पहुंचे। दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे को बादशाह खान नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने कार को रस्से से खींचकर बाहर निकाला।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top