
अनूपपुर, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । कोतमा पुलिस ने रविवार को उत्तर प्रदेश से चोरी हुई एक कार को बरामद किया हैं। पुलिस को राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के किनारे आम के पेड़ के नीचे एक कार खड़ी रहने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की, तो कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। कार की कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है। थाना कोतमा में पुलिस ने मामला दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार, जांच में कार से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। कार के चेसिस और इंजन नंबर की जांच की गई। पता चला कि कार मालिक ने यूपी 53 डीएल 1695 थाना कैंट गोरखपुर में चोरी की दर्ज कराई है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
