Uttrakhand

कार चोरी करने वाले जीजा-साले गिरफ्तार, कार बरामद

पुलिस गिरफ्त में जीजा-साले

-डुप्लीकेट चाबी से पड़ाेसी की फोर्ड फिगो कार चोरी को दिया था अन्जाम

हरिद्वार, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । डुप्लीकेट चाबी से पड़ाेसी की फोर्ड फिगो कार चोरी करने वाली जीजा-साले की जोड़ी को पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी की गई कार को भी बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली पर थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी रिंकू कुमार पुत्र सुभाष सिंह ने अपनी कार फोर्ड फिगो नं. सीएच 01 एएफ 1273 को अज्ञात चोर द्वारा 25 मार्च की रात्रि को उनके घर के बाहर से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद कार चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले और मुखबिर तंत्र का सक्रिय किया। पुलिस ने 48 घण्टाें के अन्दर ही चेकिंग के दौरान डबल पुलिया सुमन नगर से एक आरोपित सचिन यादव उम्र 31 वर्ष पुत्र यशपाल यादव निवासी राजनगर थाना पानीपत हरियाणा हाल निवासी मनोज चौहान के मकान पर किरायेदार ग्राम सलेमपुर महदूद कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार व गौस ए आलम उम्र 20 वर्ष पुत्र भूरा निवासी ग्राम बैरवा थाना सैफनी जनपद रामपुर उप्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की कार बरामद कर ली। आरोपित सचिन के कब्जे से कार की एक डुप्लीकेट चाबी भी बरामद की गयी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

पूछताछ पर अभियुक्त सचिन यादव ने बताया कि गौस ए आलम उसका साला है। ग्राम सलेमपुर रानीपुर में पड़ाेस में किराये पर रहने वाले रिंकू नाम के लड़के के पास एक फोर्ड फिगो कार थी, जो मुझे पसंद थी। सचिन कार को उससे चलाने के लिये लेता रहता था। 24 मार्च को उसने रिंकू से कार की चाबी ली और 2 हजार रुपये में उसकी डुप्लीकेट चाबी बनाई। 25 मार्च की रात को अपने साले गौस ए आलम के साथ मिलकर कार को चोरी किया और पकड़े जाने के डर से सुमननगर में लाकर झाड़ियाे में छिपा दिया था। बताया कि दोनाें अपने ससुराल बैरवा रामपुर उप्र चले गये थे। आज कार लेने के लिये हरिद्वार आते ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top