मुरादाबाद,22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के खानपुर लक्की निवासी शाहवाज अहमद की कार काे तीन लाेगाें ने फर्जी दस्तावेज बनाकर हड़प लिया। कोर्ट में वाद दायर कर शाहवाज ने अपने लिए न्याय की गुहार लगायी। जब न्यायालय के आदेश पर सोमवार को थाना पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।
मूंढा पांडे के खानपुर लक्की निवासी पीड़ित शाहवाज अहमद ने इस संबंध में बताया कि उसने अपनी पत्नी रूबी के नाम से काले रंग की एक्सयूवी 300 कार 2023 में निकाली थी। इसके लिए उसने लोन कराया था। 15 नवंबर 2023 को उसने नियामतपुर इकरोटिया निवासी सुबहान अली के कहने पर पूर्वी दिल्ली के शंकरपुर निवासी नावेद खां और हरीश कुमार 21 हजार 700 रुपये मासिक किराये पर कार उसे दे दी।
उन्होंने बताया कि पांच माह तक वह किराया अदा करता रहा, लेकिन फिर किराया देना बंद कर दिया। उसे पता चला कि सुबहान ने नावेद खां और हरीश कुमार के साथ फर्जी पेपर तैयार करके उसकी गाड़ी हड़प ली है। वहीं थाना मूंढा पांडे के निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सोमवार को मामले में तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश