Haryana

फरीदाबाद : घर के बाहर खड़ी कार को लगाई आग

जली हुई कार का फोटो।

फरीदाबाद, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में युवकों ने घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। घटना शनिवार देर रात की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जली हुई कार की फोटो खींची और शिकायत दर्ज की। पुलिस गली में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। घटना बल्लभगढ़ स्थित त्रिखा कॉलोनी की है, जहां युवकों ने मारुति सुजुकी में आग लगा दी। गाड़ी के मालिक ने उमेश ने बताया कि देर रात करीब 2 बजे घर का दरवाजा बजाकर व्यक्ति ने इसकी सूचना दी। जब बाहर आकर देखा तो गाड़ी में आग लगी हुई थी। जल्दी-जल्दी पानी फेंक कर आग बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन गाड़ी में आग बढ़ती चली गई, जिससे कार पूरी तरह जलकर खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा जहां कार खड़ी थी, वहां पर एक राशन का गोदाम है, कुछ दिन पहले गोदाम मालिक की एक व्यक्ति से बहस हो गई थी। शायद उसी व्यक्ति ने रंजिश में गोदाम को जलाने आया था। उसने गोदाम मालिक की कार समझ मेरी कार में आग लगा दी। क्योंकि गोदाम के गेट पर जला हुआ कोयला भी मिला है। उन्होंने कहा रात में गली पूरी सुनसान हो जाती है। कार मालिक ने बताया गली में या आस-पास के लोगों उनकी कोई दुश्मनी नहीं है। उसके बावजूद इस तरह की हरकत किसने की है। यह जानना भी जरूरी है। चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि रात में गाड़ी जलाने की सूचना मिली थी मौके पर जाकर देखा कि कार में लगी आग को बुझा दिया गया है। कार मालिक को भी नहीं पता आग किसने लगाई है। गली में एक व्यक्ति को भागते हुए देखा गया है। गली के अंदर लगे सीसीटीवी को चेक किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top