जींद, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जींद के गांव कंडेला के निकट मंगलवार काे एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी सवार बेटी की मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव कंडेला निवासी 23 वर्षीय जया अपनी मां कविता के साथ मंगलवार को सुबह स्कूटी पर सवार होकर शहर की तरफ आ रही थी। गांव से कुछ दूरी पर शहर की तरफ से आ रही तेजफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें दोनो मां व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने जया को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतका के परिजनों ने बताया कि जया आईटीआई करने के बाद सिंचाई विभाग में अपं्रेटिस कर रही थी। सदर थाना पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा