जयपुर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । चाकसू थाना इलाके से ससुराल से लौट रहे बाइक सवार दंपती को एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जयपुर रेफर किया गया है। यह हादसा मंगलवार रात को चाकसू के टोंक रोड स्थित बड़ली मोड़ पर हुआ।
जांच अधिकारी एएसआई दिनेश भट्ट ने बताया कि लक्ष्मण गुर्जर (58) अपनी पत्नी प्रेम देवी (55) के साथ ससुराल सांवलिया से अपने गांव बड़ली लौट रहे थे। इस दौरान जयपुर से टोंक की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल दंपती को चाकसू उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रेम देवी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल लक्ष्मण गुर्जर को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद कार को छोड़कर आरोपित ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)