Madhya Pradesh

कुंभ जा रही कार खड़े ट्रेलर से टकराई, एक महिला मृत, 7 घायल

कुंभ जा रहे कार सवार खड़े ट्राला से टकराये एक महिला मृत 7 घायल

जबलपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । कुम्भ जा रहे श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्राले से टकरा गई जिससे एक व्यक्ति की मौक पर ही मौत हो गयी जबकि 7 घायल हो गए।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि मूलत झारखंड का रहने वाला शाह परिवार मुंबई से महाकुंभ में स्नान करने के लिए आर्टिका कार से प्रयागराज के लिए निकला था। सुबह लगभग 7:30 बजे स्लीमनाबाद बाईपास पर जबलपुर कटनी मार्ग में जैन पैट्रोल पंप के सामने कार सड़क किनारे खड़े ट्राले के पिछले हिस्से में तेज रफ्तार से जा घुसी।

कार के उड़ गए परख़च्चे

टक्कर इतनी जोरदार थी कि आर्टिका कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि कार चालक को अचानक नींद का झोंका आ जाने के कारण वह सड़क किनारे खड़े ट्राले में तेज रफ्तार से जा घुसा। कार में लगभग 10 लोग सवार थे। जिसमें से चालक सहित एक अन्य को मामूली चोट आई है, जबकि एक महिला की मौत हो गई और सात अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों के बयान दर्ज करते हुए पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

स्लीमनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की जानकारी लगते ही तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। हादसे में घटनास्थल पर ही 36 वर्षीय आशा देवी शाह नामक महिला की मौत हो गई है जबकि घायल अनीता देवी, संजू देवी, मनोज प्रसाद, किरण बाई, प्रेम शाह, 10 वर्षीय आर्य शाह, 3 वर्षीय अभिनंदन शाह को घायल अवस्था में स्थानीय शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में चालक रामखेलावन सहित महादेव को मामूली चोटे आई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top