Uttar Pradesh

नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, चार की मौत

हाथरस, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की तेज रफ्तार कार नहर में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। 3 गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में डॉक्टर, उनके छोटे भाई की पत्नी और उनकी 2 मासूम बेटियां शामिल हैं। कार सवार अलीगढ़ से शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी अचानक सामने से नीलगाय आ गई। ड्राइवर ब्रेक मारकर कार को दूसरी तरफ मोड़ने लगा। कार असंतुलित हो गई। पलटी खाते हुए 10 फीट नीचे नहर में जा गिरी।

हादसा गुरुवार रात 12 बजे हसायन कोतवाली के गांव बरसामई के पास हुआ। कार सवार एटा के रहने वाले हैं। गुरुवार को शादी में शामिल होने अलीगढ़ गए थे। देर रात वहां से लौट रहे थे, तभी बरसामई के पास हादसा हो गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। 40 मिनट बाद किसी तरह कार का दरवाजा खोलकर लोगों को बाहर निकाला गया। फिर रस्सी के सहारे कार को खींचकर किनारे लाया गया। हाथरस के एसपी चिरंजीव नाथ सिंह ने बताया कि कार सवार 7 लोगों को सीएचसी सिकंदराराऊ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया। घायलों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। मरने वालों की पहचान नागेंद्र पाल सिंह उर्फ बब्लू (45), उनके छोटे भाई की पत्नी पूनम (35), उसकी दो बेटियां भूमि (9 माह) और काव्या (3 साल) की मौत हो गई। घायलों में गुलशन, सुनीता, मंजू शामिल हैं। नागेंद्र पाल सिंह पेशे से डॉक्टर थे। वो एटा में ही प्राइवेट क्लीनिक चलाते थे। वहीं, पूनम के पति माघवेंद्र सिंह जयपुर में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top