RAJASTHAN

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ट्रक में घुसी: कार में लगी आग

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ट्रक में घुसी: कार में लगी आग

जयपुर, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर के दौलतपुरा थाना इलाके में स्थित जयपुर-सीकर हाईवे (एनएच-52) पर टाटियावास टोल के पास रविवार शाम 5 बजे एक तेज़ रफ्तार महिंद्रा स्कॉर्पियो कार सामने चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो में तुरंत आग लग गई।

पुलिस ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी और ट्रक से टकराते ही उसमें आग लग गई। गनीमत रही कि स्कॉर्पियो में सवार पांचों लोगों की जान बच गई। इनमें से एक व्यक्ति का पैर टूट गया, जबकि बाकी चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। कार सवार सभी लोग नशे की हालत में थे और गाड़ी में शराब की बोतलें भी मिली हैं। हादसे के तुरंत बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित रहा, जिसे पुलिस ने बाद में नियंत्रित किया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top