सवाईमाधोपुर, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बौंली थाना इलाके में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बुधवार दोपहर हादसे मे मां-बेटे की मौत हो गई। हादसा पिलर नंबर 252 के पास हुआ, जिसमे एक बेकाबू कार डिवाइडर के प्लांटेशन जोन में करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। हादसे में कार सवार मां-बेटे की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान हरियाणा के गुड़गांव निवासी यश चतुर्वेदी (30) और बीना चतुर्वेदी (52) के रूप में हुई। सूचना के बाद बौंली पुलिस मौके पर पहुंची।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के एंबुलेंस ड्राइवर उस्मान ने बताया कि पिलर संख्या 252 पर सवाई माधोपुर की ओर से आ रही एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर के प्लांटेशन जोन में गड्ढे में जा गिरी। हादसा इतना भयावह था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एंबुलेंस कर्मचारी आधा घंटे की मशक्कत के बाद दोनों घायलों को कार से निकाल कर बौंली सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बीना देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं उपचार के दौरान ही यश चतुर्वेदी की भी मौत हो गई। सूचना के बाद बौंली थाना एएसआई रामबाबू गुर्जर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को सीएचसी बौंली की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी। पुलिस के मुताबिक कार का नंबर एचआर 26 एफजी 5630 है जो बीना चतुर्वेदी के नाम से रजिस्टर्ड है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित