
शिमला, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला शिमला में सुन्नी थाना अंतर्गत लुहरी-सुन्नी सड़क पर खैरा के पास शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक कार (एचपी 73ए- 7644) अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 फीट नीचे निर्माणाधीन प्रोजेक्ट साइट में जा गिरी। इस दुर्घटना में चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक सुन्नी डैम के निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत थे।
पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे। इनमें चालक अनिल (28) पुत्र चौकस राम निवासी गांव सोपा डाकघर ग्रेड तहसील भरमौर जिला चंबा और संजय कुमार (25) पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव परलोग डाकघर ओगली तहसील करसोग जिला मंडी शामिल थे। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों व प्रशासन की मदद से उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चालक अनिल को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना सुन्नी में इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 व 125 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्य आरक्षी तिलक राज इस मामले की जांच कर रहे हैं।
थाना प्रभारी सुन्नी ने हादसे की पुष्टि करते हुए रविवार को बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव का पोस्टमार्टम आईजीएमसी शिमला में किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह कार की तेज़ रफ़्तार और चालक की लापरवाही सामने आई है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
