
फरीदाबाद, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। समय पुर इलाके की सुंदर कॉलोनी के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार नाले में जा गिरी। गनीमत यह रही कि ड्राइवर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को नाले से बाहर निकाला गया। कार ड्राइवर बादल ने बताया कि वह पंडित बिहारी लाल कॉलोनी से बल्लभगढ़ की ओर जा रहे थे। कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी, जिससे उन्हें नाले का अंदाजा नहीं लग पाया और कार सीधे नाले में जा गिरी। ड्राइवर ने तत्काल कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रवक्ता यशपाल के अनुसार सूचना मिलते ही सेक्टर 58 थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से कार को नाले से बाहर निकाला गया। हालांकि हादसे में कार को काफी नुकसान पहुंचा है। घटना कोहरे के मौसम में सडक़ सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करती है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
