– पहली बार धंधे में अपनाया था हाथ, बीए पास है आरोपित – 20 ग्राम स्मैक बरामद, पुलिस ने कार किया सीज हरिद्वार, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कनखल थाना पुलिस ने स्मैक की खेप के साथ एक कार चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने कार को भी सीज कर दिया है।दरअसल, हरिद्वार पुलिस इन दिनों सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान कनखल पुलिस ने बैरागी कैम्प हेलीपेड के पास एक एक्सयूवी कार-500 को रोका। कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने 20 ग्राम से अधिक स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया।पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी शंकर कुमार बीए पास है और वह मुनाफे के लिए स्मैक तस्करी और बिक्री के धंधे में शामिल हुआ था। आरोपित ने अपने धंधे के लिए मुरादाबाद से हरिद्वार का रुख किया था, लेकिन पुलिस ने उसे पहली ही बार में पकड़ लिया।
आरोपित के खिलाफ थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मुरादाबाद में स्मैक उपलब्ध कराने वाले अन्य आरोपी की तलाश जारी है। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम शंकर कुमार निवासी रेलवे हरथला कॉलोनी, थाना कोतवाली सिविल लाइन, जनपद मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) बताया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला