झांसी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में कानपुर नेशनल हाईवे बाईपास पर बूढ़ा भोजला और अशोक सनफ्रान सिटी के बीच कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें सवार दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पति कार से छिटक कर नहर में जा गिरा और पत्नी सड़क किनारे गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नहर से पति को बरामद किया। दंपति को मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट के बाहर द्वारिकापुरी कॉलोनी निवासी गोविंद तिवारी का बड़ागांव में तिवारी रोड लाइंस के नाम से ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। शुक्रवार की देर रात्रि गोविंद तिवारी अपनी पत्नी अवंतिका के साथ अपनी कार से घर से कही घूमने निकले थे। देर रात दोनों कार से बूढ़ा भोजला नेशनल हाईवे से होते हुए घर की ओर आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार बूढ़ा भोजला नेशनल हाईवे से अशोक सनफ्रान सिटी की ओर बढ़ी तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और दुर्घटना के बाद पलट गई। हादसे में कार सवार अवंतिका सड़क की ओर जा गिरी और गोविंद तिवारी छिटककर पुल के नीचे नहर में जा गिरे।
घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने नहर में गिरे गोविंद तिवारी को निकालने के लिए प्रयास किया। करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रांसपोर्टर गोविंद को नहर से बाहर निकालकर पुलिस ने उपचार के लिए पत्नी समेत मेडिकल कॉलेज भिजवाया। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ट्रांसपोर्ट कारोबारी और उनकी पत्नी की मौत की खबर से द्वारिका पुरी कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई।
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / मोहित वर्मा